सृष्टि व इकरा ने जीती कविता प्रतियोगिता
सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता में न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने...
Advertisement
सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता में न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से दो विद्यार्थियों छठी कक्षा की सृष्टि शर्मा ने धैर्य तथा 12वीं कक्षा की इकरा हसीब ने अभ्यास विषय पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इनका जिला स्तर पर चयन किया गया। अब ये विद्यार्थी राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement
×