भव्य रूप लेने लगा श्रीमत सिटी सेंटर
चंडीगढ़ जैसे महानगर की तर्ज पर सिरसा में बनाए जा रहे मल्टी स्टोरी कॉमर्शियल-कम-रेजीडेंशियल काॅम्पलेक्स अब भव्य रूप लेने लगा है। विश्व विख्यात हाफिज कंट्रेक्टर मुम्बई के सीनियर एसोसिएट निशार शेख अहमद द्वारा विदेशी तर्ज पर इसका नक्शा तैयार किया गया है। दोनों ओर शॉपिंग काॅम्पलेक्स के बीच करीब 60 फुट चौड़ी सड़क बनेगी। सड़क किनारे 6-6 फुट के फुटपाथ होंगे। पेड़-पौधे होंगे। बैठने के लिए बैंच की भी सुविधा होगी।
इस मल्टी स्टोरी मार्केट का निर्माण श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड द्वारा करीब सवा 7 एकड़ में किया जा रहा है। जिसका लगभग 50 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। इस बहुंमंजिली मार्केट में 107 बड़े और 36 छोटे आकार की दुकानें बनाई जानी हैं। श्रीमत सिटी सेंटर हर केंद्र व हरियाणा के विभागों से मंजूरशुदा है। यह हरियाणा सरकार के हरेरा विभाग से अप्रूवड है। इसी वजह से निवेशकों का इस पर भरोसा है और वे इसमें निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे है। दरअसल, सिटी सेंटर सिरसा के बीचों-बीच डबवाली रोड पर स्थित है, जिससे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, सीडीएलयू, अनाज मंडी, सिविल अस्पताल, निमार्णाधीन मेडिकल काॅलेज नाममात्र की दूरी पर है। यहां करीब 600 वाहनों की पार्किंग की सुविधा है। यहां अंडर ग्राऊंड पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि उनका प्रयास है कि निवेशकों को बेहतर सुविधा प्रदान करें। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सिटी सेंटर सिरसा को एक नया आयाम प्रदान करेगा।