श्रीमत सिटी सेंटर की लांचिंग पर श्री सुंदरकांड पाठ
शहर सिरसा के कमर्शियल प्रोजेक्ट श्रीमत सिटी सेंटर की लांचिंग मौके पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुविख्यात कथा वाचक अजय याग्निक ने सुमधुर वाणी में बालाजी का गुणगान किया। इस मौके पर स्व. सुखबीर सिंह जैन के पारिवारिक सदस्यों तथा श्रीमत टेक्सवर्थ के निदेशक आशुतोष गुप्ता, प्रमोटर ललित जैन, राजीव जैन, संजीव जैन, निदेशक माधव जैन, चेतन्य जैन, रिषभ जैन, नमन गुप्ता, विक्रम जैन ने बालाजी का पूजन किया। कथा वाचक अजय याग्रिक ने अपनी टीम के साथ बालाजी महाराज का आह्वान किया और बड़े सरल अंदाज में बालाजी की महिमा का बखान किया।
इस धार्मिक आयोजन में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, पूर्व मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला, जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांतिस्वरूप भट्टी, कांग्रेस नेता राजेश चाडीवाल, नवीन केडिया, सीएमके कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अरविंद बांसल, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल गनेरीवाला, अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान संजय गोयल सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बालाजी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और जैन परिवार को इस शानदार प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी।