श्रीरामलीला उत्सव 19 से : अश्वनी गोयल
जगाधरी के रामलीला भवन में 117वें श्रीरामलीला उत्सव का शुभारंभ 19 सितंबर को होगा। श्रीरामलीला कमेटी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी गोयल ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर प्रेम मित्तल व अश्वनी मित्तल मुख्य अतिथि होंगे। पर्दे पर श्रीरामलीला रोजाना रात...
Advertisement
जगाधरी के रामलीला भवन में 117वें श्रीरामलीला उत्सव का शुभारंभ 19 सितंबर को होगा। श्रीरामलीला कमेटी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी गोयल ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर प्रेम मित्तल व अश्वनी मित्तल मुख्य अतिथि होंगे। पर्दे पर श्रीरामलीला रोजाना रात आठ बजे से 11 बजे तक दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर तक रामलीला चलेगी। इसी दिन सेक्टर 18 जगाधरी के ग्राउंड में दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा। अश्वनी गोयल ने बताया कि 3 अक्तूबर को रात्रि में श्रीराम जी का राज्य अभिषेक होगा। चार अक्तूबर को श्रीरामलीला भवन में ब्रह्मभोज होगा।
Advertisement
Advertisement
×