टैगोर पब्लिक स्कूल को बाढ़ की स्थिति में स्कूल खोलने पर कारण बताओ नोटिस
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा सहित अन्य आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा जारी आदेशों में पिहोवा के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, कालेजों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के लिए आदेश दिए गए थे। इन आदेशों की अवहेलना करते हुए सोमवार को टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा द्वारा स्कूल खोला गया तथा विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया गया था, जिससे जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की सरासर अवहेलना की गई।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि टैगोर पब्लिक स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में टैगोर पब्लिक स्कूल को सचेत किया गया है कि उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी वैधानिक आदेशों का गंभीर उल्लंघन किया गया है। टैगोर पब्लिक स्कूल द्वारा न केवल आदेशों की अवहेलना की गई अपितु छात्रों की जान को भी जोखिम में डालने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की ऐसी मनमानी न केवल छात्रों के जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालती है, बल्कि जिला प्रशासन के वैधानिक निर्देशों के प्रति घोर लापरवाही और गैर अनुपालन को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।