ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर में जल्द शुरू हाेंगे शॉर्ट टर्म कोर्स
महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर बहलोलपुर में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पाने से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के युवा लाभान्वित होंगे। इस सेंटर में युवाओं के लिए नियमित कोर्सों के साथ-साथ शाॅर्ट टर्म कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। ये जानकारी नवीन जिंदल फाउंडेशन से कृष्मन सिंह सैनी ने दी। उन्हाेंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर में युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तरीय तकनीकों द्वारा कोर्स चलाए जाएंगे। सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि यह सेंटर क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा। सैनी ने बताया कि आने वाले दिनों में यहां तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवाओं को न केवल हुनर मिलेगा बल्कि उन्हें स्वरोजगार और कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे। इस केंद्र में विश्वस्तरीय तकनीकों व प्रशिक्षकों द्वारा स्किल डेवलपमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। कृष्मन सिंह सैनी ने बताया कि सेंटर में प्रशिक्षण के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंटरव्यू स्किल्स और इंग्लिश स्पीकिंग जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी ताकि विद्यार्थी पूरी तरह से जॉब रेडी बन सकें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सेंटर में प्रवेश लें और अपने जीवन को एक नई दिशा दें।