Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सर्राफा बाजार में दुकानदारों का फूटा गुस्सा, दुकानों पर ताले जड़ किया प्रदर्शन

किराया न देने पर सामान बाहर निकालने का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 28 जून (हप्र)

शहर के सर्राफा बाजार में किराया न देने का आरोप लगा दुकान मालिक ने एक सर्राफ का सामान दुकान से बाहर निकालने पर दूसरे दुकानदारों ने रोष जताया। रोष स्वरूप शनिवार को सर्राफा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अब हरियाणा स्वर्णकार एसोसिएशन भी दुकानदार के पक्ष में आई है।

Advertisement

एसोसिएशन ने पुलिस से दोनों का विवाद सुलझाने के साथ कसूरवार पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों ने कहा कि इस प्रकार की जबरदस्ती आज एक दुकानदार के साथ हुई है, कल दूसरों के साथ भी हो सकती है। दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि दुकान के मालिक ताराचंद ने उसकी दुकान से सामान बाहर निकलवा कर गली में रख दिया। जिस समय सामान बाहर निकाला गया, उस समय करीब 15 लोग बाहर खड़े थे। दुकान मालिक से कहा था कि वह दूसरी दुकान मिलते ही खाली कर देगा। वह समय पर दुकान का किराया भी दे रहा है। दुकान से सामान बाहर निकाले जाने के कारण उसका कुछ सामान भी खो गया। हरियाणा स्वर्णकार संघ के कैथल प्रधान पवन कुमार ने बताया कि जिस तरीके से एक सुनार की दुकान बंद करवाई गई, यह सही नहीं है। बाहर से लोगों को बुलाकर दुकान खाली करवाना गलत है। इससे दुकानदार को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। मामले में सभी सर्राफ सुरेश के साथ हैं। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि यह दुकान के मालिक और किरायेदार के बीच आपस का विवाद है। शुक्रवार रात के समय दुकान के मालिक ने सामान बाहर निकाला तो झगड़े की आशंका को देखते हुए मौके पर ही टीम को भेज दिया था। इस मामले में किरायेदार की ​शिकायत ले ली है और इस पर जांच की जा रही है।

मालिक ने दुकान खाली करवाने की मांग की

दुकान मालिक ताराचंद ने बताया कि सुरेश ने उसकी दुकान पर कब्जा कर रखा है। इस बारे में पंचायत भी की, लेकिन किरायेदार उसकी दुकान खाली नहीं कर रहा। उसने सर्राफा बाजार के दुकानदारों से बातचीत के बाद ही दुकान खाली करवाई है। दुकान मालिक ने किरायेदार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि लोगों की सहमति से ही सामान बाहर रखा है। किरायेदार ने 2019 में दुकान ली थी। दुकान मालिक ने उसकी दुकान खाली करवाने की मांग की है।

Advertisement
×