कैथल में तोड़फोड़ के खिलाफ दुकानदारों ने लगाया जाम
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
भगत सिंह चौक पर बुधवार देर रात के समय दुकानदारों को बिना सूचना दिए ही नगर परिषद की ओर से दुकानों के चौतरे तोड़ने का मामले में बृहस्पतिवार से दुकानदारों ने चौक पर जाम लगा दिया। दुकानदारों ने नगर परिषद टीम की ओर से रात को दुकानों के आगे नालों की सफाई का बहाना बनाकर तोड़े गए चौतरे की कार्रवाई करने पर विरोध जताया। इसके साथ ही कई दुकानदारों ने विरोध स्वरूप सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें भी बंद रखी। दुकानदारों का कहना था अधिकारियों ने दुकानदारों को बिना सूचना दिए ही यह कार्रवाई की। इससे वे काफी खफा हैं। दुकानदारों ने प्रदर्शन के दो घंटे के बाद पुलिस व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित गर्ग की ओर से चौतरों का निर्माण करवाने के आश्वासन पर जाम खोल दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने जाम खोला। प्रदर्शन के दौरान पार्षद रामबीर उर्फ लीलू सैनी, अशोक मंगला, रोशन लाल मित्र, रामकुमार मितल, दीपक, बंटी, गौरव, मनीष, गौरव बंसल, सुखदेव सैनी चरणजीत विरमानी ने कहा कि गनर परिषद के अधिकारियों ने बिना कोई सूचना दिए ही दुकानों के चौतरे तोड़े। इसलिए संबंधित विभाग दुकानदारों को उनका मुआवजा दे और यह कार्रवाई करने वाले आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करे। यदि नगर परिषद कोई ऐसी कार्रवाई करती तो पहले दुकानदारों को नोटिस दिए जाएं।
आदित्य सुरजेवाला ने दुकानदारों को दिया समर्थन
भगत सिंह चौक पर चौतरे तोड़ने के बाद कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने इस कार्रवाई को लेकर कड़े शब्दों में भाजपा सरकार की निंदा की। आदित्य सुरजेवाला ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को अपना समर्थन दिया और नगर परिषद प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा की अध्यक्ष व उनके नुमाइंदों पर सीधे तौर से आरोप लगाते हुए आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि रात के अंधेरे में भगत सिंह चौक मार्किट में की गई नगर परिषद प्रशासन की कार्रवाई दर्शाती है कि भाजपा सरकार और नगर परिषद अध्यक्ष की शह के तहत इस साजिश को अंजाम दिया गया है। दुकानदारों और मार्किट प्रधान को न नोटिस दिया गया और न उन्हें बताया, जिस तरह से रात को चोर व बदमाश निकलते हैं उसी तरह से जेसीबी व बुलडोजर लेकर दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया।