दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, कार भी तोड़ी
जगाधरी क्षेत्र के गांव दड़वा माजरी में रंजिश में किराना दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप गांव के ही कुछ युवकों पर लगा है। आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर दुकानदार को घायल कर दिया। आरोप है कि उन्होंने उसकी कार भी ताेड़ डाली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव दड़वा माजरी निवासी नरेंद्र ने बताया कि उनकी गांव में ही किराना की दुकान है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही बंटी, समीर, लियाकत व सूरज उससे रंजिश रखे हुए हैं, क्योंकि आरोपी गांव में मीट की दुकान खोलना चाहते हैं, जिसका वह विरोध कर रहा है। उसने दीपावली के लिए दुकान पर पटाखे रखे हुए थे। सोमवार रात लगभग दस बजे आरोपी दुकान में घुस आए। आरोपी अपने 10-15 साथियों के साथ डंडे व धारदार हथियार लेकर आए। आरोपियों ने आते ही हमला कर दिया। बीचबचाव में पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट की। हमलावरों ने गली में खड़ी कार भी तोड़ डाली। परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।