महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली शोभा यात्रा, कादियान बोले- युवा लें प्रेरणा
गन्नौर (सोनीपत) में महाराजा अग्रसेन जयंती पर सोमवार को शोभायात्रा निकली। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन त्याग, सेवा और समानता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि उनके आदर्श भरे जीवन से प्ररेणा लें।
विधायक कादियान महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला इकाई और युवा इकाई गन्नौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य शोभा यात्रा के आयोजन अवसर पर बोल रहे थें। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शोभा यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि समाज द्वारा सामुदायिक भवन के लिए प्रस्तावित स्थान पर प्रक्रिया पूरी होने पर भव्य भवन निर्माण की दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही अग्रसेन चौक को भी शहर की पहचान के रूप में विकसित किया जाएगा।
शोभा यात्रा में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं जिनमें अघोरी तांडव, राम दरबार, महाकाल, बाहुबली हनुमान, 18 घोड़ों से सजे राजकुमार, कुलदेवी महालक्ष्मी और माता रानी प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर पार्षद वरूण जैन, संदीप सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, कृष्ण जिंदल, प्रिया जिंदल, सीमा गोयल, राकेश जैन, श्वेत मित्तल, डॉ. मनोज कुमार, प्रेम चंद गोयल, सतीश जैन, विनोद गोयल समेत समाज के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।
आज से 27 तक चलेगा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह : रामप्रताप गुप्ता