मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में 30 मार्च से शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन होगा : आचार्य राहुल

जगाधरी, 9 मार्च (हप्र) प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर मेंं 30 मार्च से शिवशक्ति महायज्ञ व श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ होगा। मंदिर के आचार्य राहुल महाराज ने बताया कि इसमें दूर-दराज से संत समाज व कर्मकांडी ब्राह्मण भाग लेंगे।...
Advertisement

जगाधरी, 9 मार्च (हप्र)

प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर मेंं 30 मार्च से शिवशक्ति महायज्ञ व श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ होगा। मंदिर के आचार्य राहुल महाराज ने बताया कि इसमें दूर-दराज से संत समाज व कर्मकांडी ब्राह्मण भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को प्रायश्चित पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, ग्रहयोग व कलश यात्रा होगी। आचार्य राहुल ने बताया प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा होगी।

Advertisement

कथाव्यास परम पूज्य श्री ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज होंगे। आचार्य राहुल ने बताया कि पांच अप्रैल को शाम के सयम दीप दान व श्री हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ होगा। राहुल ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे कन्या पूजन होगा। इसके बाद हवन में पूर्णाहूति होगी व विशाल भंडारा दिया जाएगा। राहुल ने बताया कि समस्त आयोजन श्री सूर्यकुंड फाउंडेशन सेवक मंडल द्वारा परमाअध्यक्ष डाॅ. गुण प्रकाश चैतन्य महाराज की देखरेख में होगा।

Advertisement
Show comments