शिवनाथ कपूर ने संभाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद का कार्यभार
मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन शिवनाथ कपूर व मलखान सिंह ने वाइस चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने दोनों को पदभार ग्रहण करवाया। इससे पूर्व एक निजी पैलेस में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।, जिसमें करनाल के विधायक जगमोहन, मेयर रेणु बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मेहता, नीलोखेड़ी के नपा चेयरपर्सन सनमीत आहूजा, मीना चौहान व श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के चेयरमैन कर्म सिंह जाम्बा ने भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि मार्केट कमेटी के दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में अनाज मंडी की व्यवस्था और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी की मंडी जल्द नई जगह स्थानांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त बस अड्डा, नागरिक अस्पताल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर राजबीर शर्मा, चमेल सिंह सांवत, पार्षद भुपेश जुनेजा, टोनी वधवा, जोनी खत्री, बब्बू मेहता व पवन भाटिया मौजूद रहे।