शिवकुमार रावल बने उपमंडल कमेटी के सदस्य
पानीपत (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा उपमंडल स्तर पर समाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अंत्योदय (सेवा) विभाग की ओर से भरण-पोषण न्यायाधिकरण कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में एक सरकारी व दो गैर सरकारी सदस्यों को मनोनीत किया गया। इसमें समालखा उपमंडल से एसडीएम को चेयरमैन और गांव बापौली निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच पति शिवकुमार रावल एडवोकेट को सदस्य नियुक्त किया गया है। कमेटी का दूसरा सदस्य हनुमान कालोनी निवासी रेशमा पत्नी जितेंद्र को बनाया गया है। यह कमेटी, सामाजिक न्याय विभाग का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण करना है। शिवकुमार रावल एडवोकेट ने कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर शुक्रवार को बापौली में विधायक मनमोहन भडाना व जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।