शिवांश के 97 पर्सेंटाइल, आईटी सेक्टर में जाने की जताई इच्छा
यमुनानगर,12 फरवरी (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र शिवांश ने जेईई-मेन्स 2025 के सेशन-1 में 97 परसेंटाइल लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्राचार्या मोनिका कश्यप ने शिवांश को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने बताया कि शिवांश आईटी सेक्टर में जाना चाहता है। शिवांश ने बताया कि वह बी-टेक (पेट्रोलियम) में पढ़ाई करके अपना सपना पूरा करना चाहता है। शिवांश ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता को दिया। अब वह जेईई-मेन्स के दूसरे सत्र की तैयारी करके और अधिक अंक अर्जित करने का प्रयास करेगा।
पानीपत की नेहा जेईई मेन्स में जिले टॉपर
पानीपत (वाप्र) : जेईई मेन्स 2025 (सेशन-1) में पानीपत के दो छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में नेहा ने 99.75 परसेंटाइल प्राप्त कर सिटी टॉपर बनीं, जबकि पीयूष महेश्वरी ने 99.36 परसेंटाइल हासिल किए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 फरवरी को इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नेहा की माता प्राइवेट स्कूल में टीचर है वहीं उनके पिता दुकानदार हैं। वह अपनी बेटी की उपलब्धि पर गौरांवित हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य अकादमिक और व्यवसाय प्रमुख, अमित सिंह राठौर, ने कहा, हम अपने छात्रों की जेईई मेन 2025 में शानदार उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं।