केएम राजकीय महाविद्यालय में शिल्पदीप- 2025 का आयोजन
केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना में दीपावली के शुभ अवसर पर अंतर जिला आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता शिल्पदीप- 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कैथल, हिसार, फतेहाबाद व जींद जिले के राजकीय कॉलेजों की 14 टीमों ने भाग लिया।...
नरवाना में अंतर जिला आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता शिल्पदीप- 2025 में विजेता केएम राजकीय महाविद्यालय टीम। -निस
Advertisement
केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना में दीपावली के शुभ अवसर पर अंतर जिला आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता शिल्पदीप- 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कैथल, हिसार, फतेहाबाद व जींद जिले के राजकीय कॉलेजों की 14 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मीनू सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मीना ने बताया कि विद्यार्थियों ने बेकार वस्तुओं से सुंदर-सुंदर वस्तु, दीया सजाना, बर्तन सजाना, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, गिफ्ट रैपिंग आदि में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका राजकीय महाविद्यालय हिसार से डॉ. मीरा, डॉ. स्वीटी मोंगा, डॉ. किरण सेन, हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद से डाॅ. तनु रानी, राजकीय महाविद्यालय कलायत से डॉ. रूपेंद्र, एसडी गर्ल कॉलेज उचाना से प्रोफेसर नीरू बंसल ने निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश श्योकंद, जगबीर दूहन व सुल्तान सिंह ने किया।
Advertisement
Advertisement