Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शंकराचार्य मोहन शरण का बूड़िया में भव्य स्वागत

नेपाल के जगतगुरु शंकराचार्य बाल संत मोहन शरण देवाचार्य मंगलवार को चूड़ियां क्षेत्र के गांव नगला जागीर स्थित अनंत श्री विभूषित जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वभूराम देवाचार्य स्थान पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने नेपाल से पहुंचे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते शंकराचार्य मोहन शरण। -हप्र
Advertisement

नेपाल के जगतगुरु शंकराचार्य बाल संत मोहन शरण देवाचार्य मंगलवार को चूड़ियां क्षेत्र के गांव नगला जागीर स्थित अनंत श्री विभूषित जगतगुरु निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वभूराम देवाचार्य स्थान पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने नेपाल से पहुंचे जगतगुरु का अभिनंदन करते हुए उनसे किस स्थान के महत्व के बारे में जाना। बाल संत मोहन शरण दास ने कहा कि स्वयंभू राम जी निंबार्क संप्रदाय के जनक थे। उनका जन्म किसी गर्भ से नहीं, बल्कि वह तो अकस्मात प्रकट हुए थे। इसलिए उन्हें स्वयंभू राम जी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने नेपाल में रहते हुए लगभग एक दशक पूर्व एक पुस्तक में पड़ा था कि बूढ़िया क्षेत्र के नजदीक स्वयंभू राम जी का प्राकट्य हुआ था। एक दशक पहले जब वह नेपाल से कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के मौके पर स्नान आए थे तो वह किसी तरह इस स्थान तक पहुंचे। उन्होंने गांव वालों और पंचायत के साथ मिलकर इसका जीर्णोद्धार करवाया और आज यह एक अच्छा स्थान बन चुका है। उनके साथ पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, रोशनलाल, मंगल सिंह, सुधीर पांडे, सतपाल शर्मा व राकेश त्यागी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×