Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुनानगर में शहीद भगत सिंह चौक की चमकेगी सूरत

यमुनानगर, 23 जून (हप्र) शहर के सबसे प्रसिद्ध भगत सिंह चौक यानि फव्वारा चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। नगर निगम लगभग 16 लाख की लागत से इस चौक का नवनिर्माण करेगा। नया चौक सुंदर, भव्य और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर, 23 जून (हप्र)

शहर के सबसे प्रसिद्ध भगत सिंह चौक यानि फव्वारा चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। नगर निगम लगभग 16 लाख की लागत से इस चौक का नवनिर्माण करेगा। नया चौक सुंदर, भव्य और आकर्षक होगा और ग्रेनाइट व लाल बलुआ पत्थर से चमकेगा। गोलाई में बनाए जा रहे इस चौक की नींव भर दी गई है। 30 अगस्त तक शहरवासियों को नए चौक की सौगात मिलेगी। चौक के साथ यहां सुंदर लाइट की व्यवस्था भी होगी। सोमवार को निगम अभियंता मृणाल जायसवाल व कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र गुंदाल ने निर्माणाधीन चौक का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। शहीद भगत सिंह चौक का नौ जनवरी को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिलान्यास किया था। अब चौक के नवनिर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौक को नया रूप देने के लिए पुराने चौक को तोड़ कर निर्माण किया जा रहा है। यह चौक अब सात मीटर की परिधि में गोलाई में बनाया जा। चौक की नींव भरकर ईंटों से गोलाई रूप दिया जा रहा है। चौक के चारों ओर लाल बलुआ पत्थर लगाया जाएगा। बीच में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के नीचे व चारों तरफ ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। वहीं, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ऊपर पत्थर की झोपड़ी नुमा छतरी तैयार की जाएगी। चारों तरफ पारदर्शी शीशे लगाए जाएंगे। चौक को डेकोरेटिव एलईडी लाइट लगाई जाएगी। जिससे रात के समय चौक का भव्य व सुंदर नजारा नजर आए।

Advertisement

Advertisement
×