Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शाहाबाद---शानदार रहा चढ़ूनी स्कूल का रिजल्ट, 19 छात्र मेरिट में

शाहाबाद मारकंडा, 14 मई (निस)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चढ़ूनी जटान (शाहाबाद) में हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का शत प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 46 छात्रों में से 19 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। शिवम व नैन्सी ने 456/500 अंक पाकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य। -निस
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 14 मई (निस)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चढ़ूनी जटान (शाहाबाद) में हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का शत प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 46 छात्रों में से 19 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। शिवम व नैन्सी ने 456/500 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। सुचिता ने 422 और मनीषा ने 415 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने सभी छात्रों, स्टाफ सदस्यों और ग्राम वासियों को बधाई दी और सहयोग की सराहना की।

विश्वास स्कूल की मुस्कान और रिमिका ने किया टॉप

विश्वास स्कूल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल की प्राचार्या स्नेह राजपाल ने बताया कि 102 विद्यार्थियों में से 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत सराहनीय रही। मुस्कान सिंगला और रिमिका ने 97 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सक्षम दहिया और श्रेया ने 95.8 प्रतिशत के साथ दूसरा और रशनीत कौर ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुल 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

Advertisement

दसवीं में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा, जिसमें स्कूल के 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की। तनिश ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। हर्षिता ने 91.8 प्रतिशत, जसमीत ने 91 प्रतिशत, जैसमीन ने 89.2 प्रतिशत, काम्या ने 88.6 प्रतिशत और सायना ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य जीवन शर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

12वीं में अल्पाइन पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अल्पाइन पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में जश्नप्रीत ने 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अर्णव ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और वैभव ने 87.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में गरिमा ने 85.6 प्रतिशत, कोमल ने 84.2प्रतिशत और हरमन जोत कौर ने 80.4प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला संकाय में रमनदीप सिंह ने 76.8प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लाई रंग एसजीएनपी स्कूल की छात्राओं की मेहनत

श्री गुरु नानक प्रीतम गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 12वीं कक्षा के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। प्रबंधन समिति के प्रधान रमनदीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 40 प्रतिशत छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया, जबकि 60 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। कॉमर्स ग्रुप में आराधना ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय और सांवरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट्स ग्रुप में महक ने प्रथम, मंजीत कौर ने द्वितीय तथा रेनू और प्रियंका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल दीपंश कौर ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जतायी।

दसवीं में छाये सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी

सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्राचार्य डॉ. आर.एस. घुम्मन ने बताया कि वंश सैनी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। प्रियंका ने 91.6प्रतिशत और अंजलि ने 90.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीतिका ने 87, हैसील 86.4, सिमरत प्रीत 83.4, काशवी 83.2, ऐशप्रीत 83, दीपेश 82.8, हरमीत 82.6 और अमनप्रीत सिंह ने 82प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Advertisement
×