शाहाबाद शुगर मिल किसानों के लिए वरदान
शाहाबाद मारकंडा, 3 अप्रैल (निस)
जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि शाहाबाद शुगर मिल गन्ना उत्पादक किसानों के लिए वरदान है। मिल में गन्ना लाने वाले हजारों किसान खुश हंै और मिल प्रबंधकों की तरफ से तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं किसानों और अधिकारियों के प्रयासों से शुगर मिल कई अवार्ड भी हासिल कर चुकी है।
जिप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर शाहाबाद शुगर मिल में किसानों, अधिकारियों व स्टाफ के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थी। इससे पहले जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने शाहाबाद शुगर मिल का अवलोकन किया। इस दौरान शाहाबाद शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक विरेन्द्र चौधरी ने शाहाबाद शुगर मिल के हर कक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों द्वारा मिल में गन्ने के साथ प्रवेश करने से लेकर चीनी बनाकर मार्किट तक भेजने के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही किसानों और अधिकारियों के प्रयासों से शाहाबाद शुगर मिल द्वारा अब तक हासिल की गई तमाम उपलब्धियों और अवार्ड के बारे में जानकारी दी है। जिप चेयरमैन ने किसानों और अधिकारियों से शाहाबाद शुगर मिल को लेकर सीधा संवाद किया और किसानों को बधाई।
