पॉश कॉलोनी गांधी नगर में सीवरेज व्यवस्था बेहाल, खुद मैन होल साफ करवा रहे लोग
जींद, 26 मई (हप्र) : शहर की सबसे वीवीआईपी और पॉश कॉलोनी गांधी नगर में 6 महीने से सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम अधर में लटका है। इससे कॉलोनी के लोग बेहद परेशान हैं। लोग अपने खर्च पर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।
गांधी नगर कॉलोनी के मकान नंबर 373 के पास सीवरेज की सरकारी पाइप लाइन पिछले लगभग 6 महीने से रुकी पड़ी है, जिसके कारण गंदा पानी आगे नहीं निकल पा रहा। इसका सीधा असर आसपास के दर्जनों घरों में रहने वालों पर पड़ रहा है। यह लोग बदबू और गंदगी से बेहद परेशान हैं। गली में गंदा पानी जमा होने से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है।
पॉश कॉलोनी गांधी नगर में खराब हो चुके सीवरेज लाइन के पाइप
जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल का कहना है कि घरों से जो गंदा पानी निकलता है, उस गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग 40 साल पहले संबंधित विभाग द्वारा गली में पाइप लाइन लगाई गई थी। अब यह पाइप खराब हो चुके हैं। इनमें से गंदा पानी निकलकर सीवरेज के मैनहोल तक नहीं पहुंच पा रहा। गंदा पानी घरों में भरने लगता है। गोयल का कहना है कि गली के वाशिंदों को सीवरेज खाली करवाने के लिए अपने पैसों से प्राइवेट टैंकर बुलाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार दी जा चुकी है।
अधिकारी मौके पर आते हैं, लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है। गोयल ने संबंधित विभाग से मांग की है कि कई दशकों पहले गली में बिछाई गई सीवरेज की पाइप लाइन को नए सिरे से तुरंत बिछवाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
लोग बोले-पॉश कॉलोनी गांधी नगर नाम की
गांधी नगर वासी अंजू सिंगला, गौरव का कहना है कि कहने को तो गांधी नगर एक पॉश कॉलोनी है, लेकिन यहां सीवरेज व्यवस्था पूरी चरमराई हुई है। कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा।
चमेला कॉलोनी सीवरेज व्यवस्था के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर : कृष्ण बेदी