4.50 करोड़ से डाली जाएगी सीवरेज पाइप लाइन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से नरवाना में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। यह बात कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शहर की चमेला कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होने वाले सीवरेज पाइप लाइन के कार्य का शिलान्यास किया।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिछाई जाने वाली 10 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन से चमेला कॉलोनी के अलावा सुभाष नगर, बड़बस्ती टोहाना रोड, लक्ष्मी नगर, शास्त्री नगर सहित वार्ड नंबर 14 व 15 की अन्य कॉलोनी के निवासियों को भी दुरुस्त सीवरेज व्यवस्था की सुविधा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वार्ड नंबर 14 लक्ष्मी नगर में गलियों के निर्माण की भी जल्द ही शुरुआत होगी।
इसके लिए विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, साथ ही चमेला कॉलोनी की गलियों के निर्माण के लिए एक करोड़ 35 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। यह कार्य सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य पूरा होने उपरांत शुरू करवा दिया जायेगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलोनी वासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री का भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, ओमप्रकाश शर्मा, मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, बलदेव वाल्मीकि, प्रमोद शर्मा, रिछपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, मोहनलाल गर्ग, सत्यवान शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।