ब्लॉक लेवल कल्चर फेस्ट में सीवन ग्रुप डांस टीम प्रथम
सीवन मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन के हॉल में खंड स्तरीय कल्चर फेस्ट समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा ने की। कार्यक्रम में कक्षा पांच से आठ व नौ से बारह वर्ग...
Advertisement
सीवन मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन के हॉल में खंड स्तरीय कल्चर फेस्ट समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा ने की। कार्यक्रम में कक्षा पांच से आठ व नौ से बारह वर्ग में चार प्रकार की आयोजित की गई। इसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, रागनी और स्किट ड्रामा में ब्लॉक के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हर प्रतियोगिता में भाग लिया। दोनों वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कल्चर फेस्ट प्रतियोगिताओं के लिए चुना गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रिंसिपल प्रद्युम्न भल्ला, हरदयाल अरोड़ा व संदीप कुमार तथा डॉ. भूपिंद्र कौर, डॉ. ज्योतिलता, प्रवक्ता सतबीर सिंह, फूल सिंह, कोमल रानी, कविता रानी, किरण देवी और शैलजा रानी ने निभाई।
Advertisement
Advertisement