ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यमुनानगर में खेतों में लगी आग से कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

फार्म हाउस में रखा एयर कंडीशनर, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी जला
यमुनानगर में खेतों में लगी आग व फार्महाउस में जला एसी व अन्य सामान। -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 22 अप्रैल (हप्र)यमुनानगर जिले के हमीदा हैड के पास अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल के फाने जलकर राख हो गए। इस हादसे से न सिर्फ फसल को नुकसान पहुंचा बल्कि पशुओं के चारे का भी भारी नुकसान हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा खेत उसकी चपेट में आ गया। वहीं, खेत के पास ही स्थित एक फार्म हाउस भी आग की चपेट में आ गया, जिससे फार्म हाउस में रखा एयर कंडीशनर (एसी), एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फार्म हाउस के सारे शीशे भी टूट गए।

Advertisement

फार्म हाउस मालिक अग्नि विजय ने बताया कि वहां मौजूद जानवरों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, खेत और फार्म हाउस को भारी नुकसान हुआ।

खेतों के ऊपर से गुजर रही तारों से शार्ट सर्किट का अंदेशा

खेत और फार्म हाउस के मालिकों ने बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही तारों से शार्ट सर्किट का अंदेशा जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कई बार बिजली बोर्ड को तारों में शॉर्ट सर्किट की समस्या को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की पुरानी और झूलती तारें लगातार खतरे का कारण बन रही हैं।

स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

यमुनानगर में खेतों में लगी आग से फार्महाउस में जला एसी व अन्य सामान। -हप्र
Advertisement