जगाधरी में 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा : कंवरपाल गुर्जर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी जगाधरी विधानसभा द्वारा सेवा भाव से सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा जगाधरी विधानसभा के लिए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी को जगाधरी विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सुबह जगाधरी झंडा चौक पर श्रमिकों को मिठाई व मीठा जल भेंट किया गया। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव है, रक्तदान महादान है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा भाव से सेवा पखवाड़े को मनाते हुए जनहित के कार्य किए जाएंगे। भाजपा छछरौली मंडल में मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल , जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह,सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नम्बरदार,भाजपा नेता आशीष गोयल आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत 11 पौधे लगाए।