‘सेवा पखवाड़ा समाजसेवा, संगठन मजबूत करने का सशक्त माध्यम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी को लेकर असंध विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक योगेन्द्र राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा समाजसेवा और संगठन को मजबूत करने का सशक्त माध्यम होगा। इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से समाजहित में कार्य किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रभात फेरी, पुस्तक प्रदर्शनी जैसे जन-जन तक पहुंचाने जैसे कई कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर करनाल जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, यशपाल ठाकुर मंडल अध्यक्ष सुलिंदर कादयान, जयभगवान, विजय राणा एवं हिमांशु छाबड़ा उपस्थित रहे।
कार्यशाला के पश्चात विधायक योगेन्द्र राणा ने गांव जुंडला में नव-निर्मित ई लायब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया।