सेवा पखवाड़ा : पूर्व मेयर मदन चौहान ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
यमुनानगर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पूर्व मेयर मदन चौहान ने सक्रिय सहभागिता की। उन्होंने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम यमुनानगर द्वारा चलाए जा...
Advertisement
यमुनानगर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पूर्व मेयर मदन चौहान ने सक्रिय सहभागिता की। उन्होंने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम यमुनानगर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘11 सप्ताह दिल से, स्वच्छता की चाह’ में भाग लेकर सफाई गतिविधियों को प्रोत्साहित किया तथा श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में श्रमिक भाइयों को सम्मानित करते हुए उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा तथा भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।
Advertisement
Advertisement