ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MLA Savitri Jindal : जरूरतमंद की सेवा करने से मन को शांति मिलती है

Serving the needy brings peace of mind : Savitri Jindal
हिसार में रविवार को विधायक सावित्री जिंदल, बजरंग गर्ग व अन्य प्रतिनिधि दीप प्रज्वलित करते हुए।-हप्र
Advertisement
हिसार, 5 जनवरी (हप्र) : श्री अग्रवाल सेवा समिति (MLA Savitri Jindal ) जरूरतमंद परिवारों के लिए काम कर रही। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए थोड़ी है। जरूरतमंद की सेवा करने से मन को शांति मिलती है। हम सब को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।यह बात हिसार विधायक एवं उद्योगपति सावित्री जिंदल ने रविवार को श्री अग्रवाल सेवा समिति के 29वां वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए कही।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी नारायण दास बंसल, शकुंतला राजलीवाला, अंजनी कुमार खरिया वाला, डॉ. पुनीत गोयल, योगेश मित्तल, कृष्ण ऐरन, अमित सिंगल, विवेक गोयल, अनिल गुप्ता, विपिन गोयल, विनोद जैन, रामबाबू अग्रवाल, बलराज मित्तल थे।

Advertisement

MLA Savitri Jindal : कार्यक्रम में छात्रों ने मोहा मन

इस समारोह में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में परिवार सहित भाग लिया। समारोह में पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राधा कृष्ण जी पर व देशभक्ति के गीत सुनाकर दर्शकों का मनमोह लिया।

बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने का पूरा खर्चा उठाने के साथ-साथ पूरा समान व साड़ी, सूट व हर प्रकार का जरूरत का समान साथ में देगी और जरूरतमंद परिवार के बच्चों की स्कूल में शिक्षा दिलवाने का काम करेगी।

MLA Savitri Jindal : समिति के कार्यों की सराहना

समिति द्वारा अनेकों सालों के फ्री घरेलू समान व जरूरत का समान हर महीने जरूरतमंद परिवार को देने का सहरानीय कार्य कर रही है। बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों से श्री अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य बनने की अपील की। श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

विपुल गोयल, सावित्री जिंदल, गुरविंदर सिंह ढिल्लों, सांसद हरेंद्र मलिक ने ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि

Advertisement
Tags :
MLA Savitri Jindalअंजनी कुमार खरिया वालाअनिल गुप्ताअमित सिंगलकृष्ण ऐरनडॉ. पुनीत गोयलनारायण दास बंसलयोगेश मित्तलविनोद जैनविपिन गोयलविवेक गोयलशकुंतला राजलीवाला