सेवा पखवाड़ा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भी हुए सक्रिय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला यमुनानगर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने इन सभी कार्यक्रमों में...
जगाधरी में पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर से भेंट करते भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व अन्य। -हप्र
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला यमुनानगर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने इन सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन की आत्मा है और नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन से यह संदेश दिया है कि राजनीति का वास्तविक उद्देश्य जनसेवा है।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार तथा जरूरतमंदों की सहायता जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में उन्होंने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत स्वयं तो पौधारोपण किया और दूसरे नागरिकों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी व भाजपा के सभी जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों व भाजपा कार्यकर्ता भी साथ रहे।
Advertisement
Advertisement