Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खाटू श्याम पद यात्रियों के लिए लगाए सेवा शिविर

11 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए की गईं सभी व्यवस्थाएं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में निशान के साथ पदयात्रा करते झज्जर जिले से आए श्रद्धालु। -निस
Advertisement

कनीना 3 मार्च (निस)

राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में आयोजित होने वाले लक्खी फाल्गुन मेले को लेकर कनीना और आसपास के गावों में शिविर लग गए हैं। सत्यनारायण यादव, एडवोकेट योगेश गुप्ता, राजेश खंडेलवाल ने बताया कि इन शिविरों में निशान यात्रा करने वाले पदयात्रियों के लिए भोजन, स्नान, रात्री विश्राम और चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

Advertisement

कनीना में श्रीश्याम मंदिर, अटेली रोड फाटक, मोहनपुर, नांगल, कोका, सुंदरह, बेवल, मुंडिया खेडा, झिगावन, दोंगडा अहीर, अटाली, सिहमा, खासपुर, खामपुर सहित विभिन्न गांवों में सेवा शिविरों का आयोजन होता है। श्याम मंदिर कमेटी के प्रधान पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम बाबा का लक्खी फाल्गुन मेला 28 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 11 मार्च तक चलेगा। मेले में 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के अलावा 22 पुलिस सेक्टर व 9 प्रशासनिक सेक्टर और 20 पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

मेले में 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रींगस से खाटू तक वाहनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया है। 300 स्थाई व 382 अस्थाई टॉयलेट स्थापित किए हैं। बिजली के लिए 30 साउंड प्रूफ जनरेटर, पेयजल के लिए एक करोड पानी के पाउच, 20 कैंटर व 25 टंकिया रखी हैं। मेले में महेंद्रगढ, भिवानी, रोहतक, सिरसा, हिसार, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर के अलावा दूर-दराज से श्रद्धालु रेल, बस सहित अपने वाहन एवं ध्वज लेकर पद यात्रा करते हैं।

Advertisement
×