परिषद अधिकारियों व तहसीलदार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
जी टी रोड पर दो माह पहले शुरू हुए 100-बेड के एसएमएच मेडिकेयर एंड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मामला सीएम दरबार पहुंच गया है। समालखा के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग के पुलिस इंस्पेक्टर राज सिंह ने नगर परिषद अधिकारियों व तहसीलदार समालखा को नोटिस जारी कर रिकॉर्ड सहित जवाब तलब किया है।
इसी मामले में कार्रवाई करते हुए समालखा नगर परिषद ने अस्पताल का स्वीकृत बिल्डिंग प्लान /नक्शा रद्द कर दिया है। वहीं एसडीएम कोर्ट ने भी अस्पताल प्रबंधकों के विरुद्ध अपना फैसला दिया है।
एसडीएम कोर्ट ने अपने ऑर्डर में अस्पताल द्वारा कब्जाई गई करोड़ों रुपयों की 635 वर्ग गज़ पालिका भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए नगर परिषद को आदेश दिये हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने अस्पताल संचालकों पर आरोप लगाए थे कि अस्पताल ने जीटी रोड की सर्विस लेन पर पालिका परिषद की 635 वर्ग गज जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने नगर पालिका अधिकारियों से मिलीभगत कर गलत तरीके से प्रापर्टी आईडी बनवाई और स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण किया है। न ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की। जिस पर पानीपत के जिला नगर आयुक्त एव एडीसी पंकज यादव ने कामरेड कपूर की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लिया और इस फ़र्ज़ीवाड़े पर सख्ती से जांच कर की।