Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

झज्जर में टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की गोली मार कर हत्या

Senior TV channel journalist Dharmendra Chauhan shot dead in Jhajjar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
journalist Dharmendra Chauhan
Advertisement

झज्जर,19 मई (हप्र) : झज्जर के एक गांव में बीती देर शाम एक पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे कौन थे और हत्या करने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। बीती रात हुई इस वारदात के पीछे किसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। गोली मारने की घटना के बाद पत्रकार धर्मेन्द्र चौहान को गंभीर हालत में पहले तो पटौदी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया,लेकिन यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेंदाता अस्पताल गुरुग्राम ले जाया गया। लेकिन यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

वारदात के वक्त घर के बाहर टहल रहे थे पत्रकार धर्मेंद्र चौहान

बताया जाता है कि गांव लोहारी निवासी पत्रकार धर्मेंद्र चौहान बीती देर शाम खाना खाने के बाद अपने घर के सामने टहल रहे थे। उसी दौरान दो युवक आए और उन्होंने धर्मेंद्र चौहान के सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद यह दोनों युवक मौके से फरार हो गए। परिजनों और वहां से गुजर रहे राहगीरों को जैसे ही घटना को पता चला तो वह उसी समय पत्रकार धर्मेन्द्र चौहान को उपचार मुहैया कराने के लिए दौड़ पड़े।

Advertisement

पत्रकार धर्मेंद्र चौहान को मेदांता लेकर गये थे परिजन

आनन-फानन में चौहान को गाड़ी से पटौदी ले जाया गया,लेकिन वह उचित उपचार न मिलने की वजह से चौहान को परिजन गुरुग्राम ले गए। यहां काफी प्रयास के बाद भी चिकित्सक पत्रकार धर्मेन्द्र चौहान को बचा नहीं पाए। बता दें कि पत्रकार धर्मेंद्र चौहान एक टीवी चैनल से जुड़े हुए थे और पिछले कई सालों से झज्जर में ही रहकर पत्रकारिता कर रहे थे।

झज्जर में हत्या कर गुरुग्राम में फरारी काटने आये 7 आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने रोष जताया हैं और हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर इस मामले में घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। इसके लिए पुलिस की कई टीम में भी बनाई गई है।

दुकान पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, दुकानदार घायल

Advertisement
×