कांग्रेस के साथ दशकों से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्मानित : रमेश
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से लालबत्ती स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रमेश मलिक व ग्रामीण हलके से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता रमेश चन्द पुहाल को खादी वस्त्र, खादी की माला भेंट कर सम्मानित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा और दशकों से पार्टी से जुड़े सीनियर कार्यकर्ताओं को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पानीपत के सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके जल्द ही कांग्रेस का बूथ, ब्लाॅक, हलका व जिला स्तर पर मजबूत संगठन बनाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता खुशी राम जागलान, डाॅ. ओमवीर पंवार, दीपक खटखड़, मौहक्कम छौक्कर, एडवोकेट नरेश अत्री, ओबीसी सेल के जिला संयोजक सुभाष तंवर, एससी विभाग के ग्रामीण अध्यक्ष सतपाल वाल्मीकि व शहरी अध्यक्ष नरेंद्र भिवान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रियांश मलिक, बलवान वाल्मीकि, कृष्ण नौल्था, बलजीत सारसर, युवा अध्यक्ष जसबीर जागलान, पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष शर्मा, जसबीर पान्नू, राम सिंह लौहारी व जितेंद्र जागलान मौजूद रहे।