सीनियर सिटीजन एसो. ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
नीलोखेड़ी (निस)
सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा श्री परशुराम धर्मशाला में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करनाल के अमृतधारा माय हॉस्पिटल की टीम ने लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाएं भी वितरित कीं। सेहत चौपाल के बैनर तले हरजीत सिंह सन्धु के नेतृत्व में हुए इस आयोजन के दौरान एसोसिएशन द्वारा मीठे चावलों का प्रसाद वितरित किया गया। शिविर में नपा चेयरपर्सन सनमीत आहूजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 2 की पार्षद अन्जना शर्मा ने डाॅक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया। डाॅ. गौतम ने बताया कि संतुलित आहार और जीवन शैली में बदलवा लाकर ही बहुत सी बीमरियों से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैर और योग अभ्यास आदि को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर हम निरोग जीवन जी सकते हैं। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि लवली कुकरेजा समेत एसोसिएशन से कृष्ण लाल प्रभाकर, अशोक धवन, अशोक हांडा, ज्ञान सिंह, सुभाष शर्मा, सीएम तनेजा, कर्णराज शर्मा व सतीश जोशी मौजूद रहे।