कालेज में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर संगोष्ठी
हिन्दू गर्ल्स काॅलेज, जगाधरी में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य छात्राओं को अपने देश के लोकतांत्रिक ढांचे एवं चुनाव के बारे में जानकारी देना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्या मोनिका खुराना एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डाॅ. पिंकी ने की। काॅलेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का उद्देश्य देश में चुनाव की बार-बार होने वाली प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित बनाना है। इससे समय, पैसा और प्रशासनिक संसाधनों की बचत होगी। संगोष्ठी की संयोजिका डाॅ. पिंकी ने कहा कि अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों के कारण प्रशासन पर अतिरिक्त बोझ पडता है और बार बार चुनाव से विकास कार्यो में बाधा आती है। इस मौके पर छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 छात्राओं ने विचार साझा किए। संगोष्ठी में निधि सैनी व डाॅ. स्वाति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में कुमकुम बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, तनीषा बीसीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय तथा गुलिस्ता बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।