करनाल इंटरनेशनल स्कूल में करियर काउंसलिंग पर सेमिनार
करनाल, 22 अक्तूबर (हप्र) करनाल इंटरनेशनल स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का संचालन भुवनेश्वर से आए भारतीय वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन रंजन मॉल ने किया। कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों को संबोधित करते...
Advertisement
करनाल, 22 अक्तूबर (हप्र)
करनाल इंटरनेशनल स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का संचालन भुवनेश्वर से आए भारतीय वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन रंजन मॉल ने किया। कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों को संबोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन रंजन मॉल ने सशस्त्र बलों में करियर के बारे में जानकारी साझा की। छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और समर्पण के वास्तविक जीवन के उदाहरणों से प्रेरित किया। उनके आकर्षक सत्र ने छात्रों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) में सफलता की राह समझने में मदद की। सेमिनार में भारतीय सेना के कर्नल अरुण दत्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जहां छात्रों ने उत्सुकता से अपने करियर की आकांक्षाओं पर सलाह मांगी।
Advertisement
Advertisement