मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव बडनपुर में किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार

गांव बडनपुर स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें किशोर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए राज्य के 184वें और जिले के 71वें बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केन्द्र...
नरवाना के गांव बडनपुर पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेमिनार में मुख्यवक्ता अनिल मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए । -निस
Advertisement

गांव बडनपुर स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें किशोर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए राज्य के 184वें और जिले के 71वें बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केन्द्र की स्थापना की गई। यह पहल हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना के अंतर्गत की गई है।

सेमिनार का विषय ‘मानसिक स्वास्थ्य में सुधार : किशोरावस्था के परिवर्तन और चुनौतियों को समझना’ रखा गया। इस अवसर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था एक अनोखा, जिज्ञासाभरा और निरंतर विकास व रचनात्मकता का समय होता है। इस दौरान किशोर शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक बदलावों का सामना करते हैं। यही कारण है कि यह अवस्था मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील मानी जाती है।

Advertisement

अनिल मलिक ने कहा कि इस अवस्था में किशोरों को लगातार सवाल पूछने, अपने मन की जिज्ञासाओं का समाधान खोजने और आत्म-प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने की आदत डालनी चाहिए। इस समय उनकी सोच का विकास उन्नत होता है और वे अपनी पहचान तथा मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करते हैं। परामर्श सेवाएं और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता किशोरों को सही दिशा प्रदान कर सकती हैं। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि किशोरों को अपनी रुचियों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें दैनिक कार्यों में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय चौधरी ने की। इस अवसर पर राजेश श्योकंद, आशा, राज्य बाल कल्याण के आजीवन सदस्य नीरज कुमार, मनीष सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मुख्यवक्ता का स्वागत किया और उनके विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।

Advertisement
Show comments