रघुवीर नैन के भाई के निधन पर सैलजा ने जताया शोक
सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुवीर नैन के बड़े भाई बलवीर नैन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कुमारी सैलजा ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बलवीर सिंह नैन सरल, मिलनसार एवं समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे। उनके निधन से क्षेत्र और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। सैलजा ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मौके पर जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ कालवन, तपा प्रधान फकीर चंद, कंडेला खाप प्रधान टेकराम कंडेला व अनेकों राजनितिक दल के लोगों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उनके साथ जिला परिषद के पूर्व वाइस अध्यक्ष हवा सिंह नैन, कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैंन दनौदा, करण सिंह नैन लितानी, अनिल नैन, पार्षद आशुतोष शर्मा, सुनील नैन, जयभगवान नैन ने भी शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।