Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रघुवीर नैन के भाई के निधन पर सैलजा ने जताया शोक

सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुवीर नैन के बड़े भाई बलवीर नैन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कुमारी सैलजा ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बलवीर सिंह नैन सरल, मिलनसार एवं समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में बिनैन खाप के प्रधान के भाई के निधन पर शोक जतातीं सांसद सैलजा। -निस
Advertisement

सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघुवीर नैन के बड़े भाई बलवीर नैन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कुमारी सैलजा ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बलवीर सिंह नैन सरल, मिलनसार एवं समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे। उनके निधन से क्षेत्र और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। सैलजा ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मौके पर जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ कालवन, तपा प्रधान फकीर चंद, कंडेला खाप प्रधान टेकराम कंडेला व अनेकों राजनितिक दल के लोगों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उनके साथ जिला परिषद के पूर्व वाइस अध्यक्ष हवा सिंह नैन, कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैंन दनौदा, करण सिंह नैन लितानी, अनिल नैन, पार्षद आशुतोष शर्मा, सुनील नैन, जयभगवान नैन ने भी शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
×