सैलजा ने हमेशा जनता के मुद्दों को उठाया : सुरेश यूनिसपुर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर मनाया सांसद का जन्मदिन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर मनाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश यूनिसपुर की अगुवाई में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह खेड़ी रामनगर, थानेसर ब्लाॅक के पूर्व अध्यक्ष फतेह सिंह, सुनील शर्मा, बालकिशन भास्कर, बलदेव सिंह सागवाल, रमेश चंद, बिंद्र सैनी व बलवान ने बुधवार को सेक्टर में पौधारोपण किया। सुरेश यूनिसपुर ने कहा कि सैलजा कांग्रेस की निष्ठावान नेता हैं, उन्होंने हमेशा संगठन को मजबूती देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि सैलजा ने केंद्र में मंत्री रहते हुए हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई और उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया। अब शैलजा सिरसा से सांसद के पद पर रहते हुए प्रदेश के लोगों के हित के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने हमेशा भाजपा सरकार के समक्ष जनता के मुद्दों को उठाया। प्रदेश में पिछले दिनों आई बाढ़ को लेकर उन्होंने सरकार को कई अवसरों पर घेरा और सरकार के समक्ष बाढ़ से पीड़ित किसानों की आवाज उठाई।