Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है : ढांडा

आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाजपा द्वारा मंगलवार को प्राचीन साईं मंदिर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत के साईं मंदिर में में कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement

आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाजपा द्वारा मंगलवार को प्राचीन साईं मंदिर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यशाला की अध्यक्षता हलके के चारों मंडल अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से साथ हुआ, जिसमें संगठन की मजबूती और राष्ट्र कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं। पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देशवासी अपने कौशल, परिश्रम और आत्मबल के दम पर आत्मनिर्भर बनें। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में इस दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार, महिला सशक्तीकरण, युवा उद्यमिता और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही मजबूत भारत की आधारशिला है और प्रत्येक कार्यकर्ता को इस दिशा में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार, मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन राजकिशन काका राणा, वाइस चेयरमैन रिषीपाल कौलेखां, आईटी सेल प्रमुख रवींद्र धीमान, राजीव राजपूत, नरेंद्र जुलानी खेड़ा, सुशील पांचाल व अनिल मलिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×