कामयाबी व लक्ष्य प्राप्ति के लिए आत्म-अनुशासन जरूरी : एडीजीपी
स्प्रिंग फील्ड्स पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव
स्प्रिंग फील्ड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘भक्ति - मीराबाई की संगीत और अमर रचनाओं का उत्सव’ उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीजीपी, निदेशक, पुलिस अकादमी, मधुबन डॉ. एएस चावला ने छात्रों के उत्कृष्ट लाइव गायन और अभिनय कौशल की सराहना की। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों दोनों को संबोधित करते हुए कहा कि कामयाबी हासिल करने व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्म-अनुशासन जरूरी है। स्कूल के अध्यक्ष एमएस साहनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
निदेशिका मधु साहनी ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह शिक्षकों और विद्यार्थियों की निष्ठा एवं परिश्रम का परिणाम है। कार्यक्रम में लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की विशेषता मीराबाई के भजनों का सजीव गायन और उनके जीवन पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें विद्यार्थियों के अभिनय कौशल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
5100 कांस्टेबल जल्द होंगे पासआउट : एडीजीपी एएस चावला ने मीडिया से बातचीत में बताया की हरियाणा पुलिस के 5100 कांस्टेबल जल्दी ही पासआउट होंगे। उन्होंने कहा कि इन कांस्टेबल की कंप्यूटर अवेयरनेस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

