मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीमा बुसान ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक

उड़ीसा के भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्तूबर तक 40 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन एकेडमी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुसान की एथलीट सीमा कालीरामन बुसान ने हेप्टाथलॉन लड़कियां 18 वर्ष...
भिवानी में मंगलवार को पदक विजेता खिलाड़ी के साथ खेल प्रेमी।- हप्र
Advertisement

उड़ीसा के भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्तूबर तक 40 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन एकेडमी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुसान की एथलीट सीमा कालीरामन बुसान ने हेप्टाथलॉन लड़कियां 18 वर्ष में 4725 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता तथा 100 मीटर बाधा दौड़ में 14.47 सेकंड टाइम लेकर चौथे स्थान पर रही। सीमा अभी तक राज्य स्तर पर 27 मेडल जीत चुकी है। चौ. खेमचन्द स्टेडियम की मुनेश ईशरवाल ने इसी प्रतियोगिता में 45.78 मीटर चक्का फेंक कर लड़कियों के 20 वर्ष में पांचवें स्थान पर रही।

Advertisement

चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुशान के इंचार्ज पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामन की लगभग 40 लड़कियां इसी स्टेडियम में अभ्यास करती हैं जिनमें से सीमा ने राष्ट्रीय स्तर पर बुशान गांव की लड़की ने पहला स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने के बाद बाबा पूर्णनाथ महंत ने सीमा को आशीर्वाद दिया तथा सभी ग्रामीणों ने स्टेडियम के खिलाड़ियों, पूर्व डीएसओ विरेन्द्र बापोड़ा, चेतन प्रकाश वर्मा, सरपंच मेहरचन्द बुशान, शीशराम नंबरदार बुशान, धर्मसिंह संडवा, पवन कुमार बुशान ने सीमा को बधाई दी।

पूर्व डीएसओ जयसिंह ने बताया कि मेडल बाबा पूर्ण नाथ, महंत, स्टेडियम के खिलाडिय़ों व सभी ग्रामीणों के सहयोग से जीता है। विजेता खिलाड़ी सीमा को दुलीचन्द फोगाट आलमपुर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

 

Advertisement
Tags :
चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुसानजूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिपबाबा भैरूनाथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन एकेडमीराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Show comments