एसीबी की टीम देख शहजादपुर थाने का ईएएसआई फरार
एसीबी की टीम शहजादपुर थाना पहुंची, लेकिन टीम के सदस्यों को देखकर आरोपी ईएएसआई पुलिस विभाग की गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गया। एसीबी के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ एसीबी के थाना अम्बाला में मामला दर्ज कर लिया...
Advertisement
एसीबी की टीम शहजादपुर थाना पहुंची, लेकिन टीम के सदस्यों को देखकर आरोपी ईएएसआई पुलिस विभाग की गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गया। एसीबी के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ एसीबी के थाना अम्बाला में मामला दर्ज कर लिया है। शिकातकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि ईएएसआई कुलदीप सिंह उसके बेटे जतिन शर्मा को शहजादपुर थाना में पहले से दर्ज एक मामले में फंसाने का डर दिखाकर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने के लिए जाल बिछाया था। आरोपी अपने साथी द्वारा इशारा किये जाने के बाद फरार हो गया। एसीबी के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×