चोर समझकर सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की पीटकर कर दी हत्या, दो आरोपी हिरासत में
Security guard beat a young man to death mistaking him for a thief, two accused in custody
फरीदाबाद, 6 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-10 स्थित राजस्थान सेवा सदन के बाहर देर रात एक युवक को चोर समझकर सिक्योरिटी गार्ड ने पीट दिया। सुबह युवक वहीं पास में सड़क किनारे मृत मिला। सूचना मिलने पर पुलिस आई और शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान नागरिक अस्पताल में कराया। परिजन का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्डों की मारपीट के बाद युवक की मौत हुई है। उस पर चाकू से भी वार किया गया था। मारपीट करते हुए का सिक्योरिटी गार्ड वीडियो भी बना रहे थे। सेक्टर-सात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर-81 में रहने वाला विकास घरों में सफाई का काम करता था। उसकी शादी 11 साल पहले पलवल से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। शनिवार रात को वह पलवल अपनी ससुराल में गया था। वहां से वापस आते समय अपने पिता भरतपाल से मिलने राजस्थान सेवा सदन जा रहा था। उसके पिता सेवा सदन में सिक्योरिटी गार्ड हैं। रात को वह वहीं सोते हैं। सेक्टर के मैन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने विकास को रोक लिया और चोर समझ लिया। विकास ने बताया कि वह अपने पिता से मिलने जा रहा है।
आरोप है कि उन्होंने एक नहीं सुनी और मारपीट करते रहे। आरोपियों पर डंडे थे। इससे विकास घायल हो गया और वहीं सड़क किनारे गिर गया। सिक्योरिटी गार्ड उसे वहीं पड़ा छोड़ चले गए। बाद में उसकी मौत हो गई। विकास की बहन सोनम ने बताया कि पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करे। वैसे पुलिस ने इस मामले में दो सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

