ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कुरुक्षेत्र में सुपर-100 योजना का दूसरा चरण शुरू, 134 विद्यार्थी करेंगे सहभागिता

पिपली (कुरक्षेत्र), 23 अप्रैल (निस) हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुपर-100 के दूसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। कुरुक्षेत्र में सुपर-100 के केंद्र बारना में ये परीक्षा 3 अलग-अलग चरणों में होगी। जिला...
जानकारी देते जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा।
Advertisement

पिपली (कुरक्षेत्र), 23 अप्रैल (निस)

हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुपर-100 के दूसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। कुरुक्षेत्र में सुपर-100 के केंद्र बारना में ये परीक्षा 3 अलग-अलग चरणों में होगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ व सुपर-100 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. तरसेम कौशिक ने जानकारी दी कि योजना के तहत राज्यभर से कुल 400 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिला कुरुक्षेत्र से 134 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है, जो सुपर-100 लेवल-2 की परीक्षा में सहभागिता करेंगे। सफल रहने वाले विद्यार्थियों को तीसरे चरण में व्यक्तिगत इंटरव्यू और काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को 3 दिन के लिए सुपर-100 केंद्र बारना में रहना होगा। विद्यार्थियों को अपने साथ आधार-कार्ड, 2 पासपोर्ट-साइज फोटो, 10वीं की परीक्षा का सुपर-100 लेवल-2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेकर आना होगा। विद्यार्थी मोबाइल फोन लेकर न आएं। माता-पिता को केंद्र में ठहराने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग, आवास, भोजन और सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों से 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को चयनित करके नीट, जेईई व मेंस जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news