मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर कोर्स में दाखिले के लिए लगी दूसरी लिस्ट

महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर 4 वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसिलिंग कर दूसरी लिस्ट जारी की गई।  दूसरी लिस्ट लगते ही विद्यार्थियों को उत्साह देखते ही बन रहा था, क्योंकि सैकेंड लिस्ट में नाम...
करनाल में शनिवार को कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा डीन प्रो रमेश गोयल से एडमिशन प्रक्रिया को लेकर जानकारी लेते हुए। -हप्र
Advertisement

महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर 4 वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसिलिंग कर दूसरी लिस्ट जारी की गई।  दूसरी लिस्ट लगते ही विद्यार्थियों को उत्साह देखते ही बन रहा था, क्योंकि सैकेंड लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के नाम प्रथम लिस्ट में नहीं आ पाए थे।

महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि एमएचयू बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर में चार वर्षीय कोर्स चला रहा है। कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों में खासा रूझान रहा है।  विद्यार्थियों को एमएचयू कैंपस में आने के दौरान एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यूनिवर्सिटी ने दूसरी लिस्ट जारी की है, क्योंकि जिन विद्यार्थियों के नाम प्रथम लिस्ट में आए थे, उनमें से कई विद्यार्थियों का एडमिशन अन्य किसी संस्थान में होने के चलते ये सीटें रिक्त रह गई थी। रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए सैकेंड लिस्ट जारी की गई। सैकेंड लिस्ट के चलते वे विद्यार्थी जो प्रथम लिस्ट में स्थान नहीं बना पाए थे, उनके नाम सैकेंड लिस्ट में आ गए। जिससे विद्यार्थी खासे उत्साहित दिखाई दिए। एडमिशन प्रक्रिया में कोई दिक्कत न पेश हो, इसके लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन प्रक्रिया को चेक किया, विद्यार्थियों ओर उनके साथ आए अभिभावकों के साथ बातचीत की। सभी एडमिशन प्रक्रिया से खुश नजर आए। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि एमएचयू देश के किसानों के लिए बेहतर बागवानी वैज्ञानिक व विशेषज्ञ तैयार करने के मिशन पर जुटी है, यहां से निकले बागवानी विशेषज्ञ किसानों को अपना अनुभव दे पाएंगे, जो किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments