एसडीओ व जेई ने किया नयी सड़क का निरीक्षण
पानीपत, 20 जून (हप्र)पीडब्ल्यूडी द्वारा गांव सनौली खुर्द के अंदर से होकर गुजरने वाले 2400 मीटर पुराने हरिद्वार रोड को अभी हाल ही में एक करोड रुपये की ज्यादा की लागत से बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कर्मबीर व...
Advertisement
पानीपत, 20 जून (हप्र)पीडब्ल्यूडी द्वारा गांव सनौली खुर्द के अंदर से होकर गुजरने वाले 2400 मीटर पुराने हरिद्वार रोड को अभी हाल ही में एक करोड रुपये की ज्यादा की लागत से बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कर्मबीर व जेई शुभम शुक्रवार शाम को गांव सनौली खुर्द में पहुंचकर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के सरपंच संजय त्यागी को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीओ व जेई ने बताया कि इस सडक का तकरीबन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि करीब 8-10 फीट का सड़क का टुकड़ा अभी पूरा बनाया नहीं गया है और इस स्थान पर ग्राम पंचायत द्वारा सड़क के दूसरे पार पानी निकासी के लिये पाइप दबाये जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×