एसडीएम ने नयी अनाज मंडी में लिया खरीद, उठान का जायजा
एसडीएम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा नरवाना उपमंडल की सभी मंडियों में बृहस्पतिवार सायं तक 1689725 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी। खरीदी गई गेहूं में से 12 लाख 243 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कार्य पूरा हो चुका है यानी खरीदे गए गेहूं का 71 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष बचे (खरीदे गए) गेहूं का 29 प्रतिशत उठान कार्य जारी है जो आने वाले दो या तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। एसडीएम ने खरीद एजेंसियों, आढ़तियों एवं ट्रांसपोर्टरों को निर्देश दिए की वे उठान प्रक्रिया में ओर तेजी लाएं ताकि मंडियों में खरीदा हुआ गेहूं बरसात इत्यादि से खराब न हो। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव पूजा रत्तव्य, हैफेड प्रबंधक रीना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर टहल सिंह सहित मंडी एसोसिएशन के सदस्य एवं आढ़ती मौजूद रहे।