मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सरकारी कार्यालय व स्कूल की छतों की सफाई के दिए निर्देश

उपमंडल बराड़ा के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में अनेकों जानलेवा बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी...
Advertisement
उपमंडल बराड़ा के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में अनेकों जानलेवा बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है ताकि स्वास्थ्य ठीक रह सके। इसकी शुरुआत उन्होंने सोमवार को अपने कार्यालय की छत का निरीक्षण करते हुए की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छत पर साफ सफाई व पानी की निकासी की व्यवस्था की जांच की जो कि सभी ठीक पाई गई। इस अवसर पर उनके साथ एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार व जेई तेजस्व शर्मा, एएफएसओ राजिंदर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने उपमंडल के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय की छत की साफ सफाई करवाये व पानी की निकासी वाले पाइप की भी सफाई रखे ताकि छत पर पानी न रुके।

Advertisement

उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी बराड़ा को भी निर्देश दिए कि उपमंडल के सभी स्कूलों की छत व स्कूल के आस पास के क्षेत्र की साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इससे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके और उनके स्वस्थ ठीक रहे। उन्होंने कहा कि घरों में पानी की टंकियों की सफाई समय-समय पर अवश्य करें, घरों के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें तथा नालियों को साफ रखें तथा गड्डों को मिट्टी से भर दें।

इसके साथ-साथ पानी की टंकियां, कूलर इत्यादि सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करके सुखा लें या कूलर के पानी में एक चम्मच पैट्रोल या डीजल तेल डालें। घर के आसपास व छत पर खाली बर्तन, टूटे खिलौने, गमले, खाली व बेकार बोतले, बेकार जुते व टायर आदि में बरसात का पानी खड़ा न होने दें। छत की टैंकी अच्छी तरह बंद रखें तथा नलकों का टपकना रोकें।

मच्छरों के काटने से बचाव के लिए मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें तथा कपड़े ऐसे पहने जिससे सभी अंग ढ़के रहें। एसडीएम ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं है।

उन्होंने उपमंडल की जनता से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News