एसडीएम ने मिठाइयों की दुकानों पर की छापेमारी
प्रशासन ने जिले में मिठाई विक्रेताओं और पेट्रोल पंपों पर छापेमारी शुरू की तो संचालकों में हड़कम मच गया। डीसी पार्थ गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर अपनी टीमों के साथ त्योहारों में मिठाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण करते रहें और मिठाइयों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता, तोल और स्टोरेज की स्थिति की जांच करें। एसडीएम विश्वनाथ ने संबंधित विभागों अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ गाबा अस्पताल के नजदीक गंगा पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता जांच के सैंपल लेकर उन्हें लैब में भेज दिया। उन्होंने पेट्रोल पंपों के मालिकों को सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिठाइयों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता और स्टोरेज की स्थिति की भी जांच की। उनके साथ अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी सुमन यादव, डीएफएससी जतिन मित्तल, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अमित चौहान, थाना सिटी एसएचओ नरेन्द्र राणा, गांधी नगर पुलिस थाना के एसएचओ जगबीर सिंह मौजूद रहे।